कार्तिक मेले में आल इंडिया मुशायरा आज
उज्जैन। नगरपालिक निगम, उज्जैन की जानिब से 18 नवंबर 7 बजे कार्तिक मेला प्रांगण में आॅल इण्डिया मुशायरा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातनाम शायरों को आमंत्रित किया गया है। मुशायरे का पहला चरण स्वागत समारोह का रहेगा जिसका अध्यक्षता उज्जैन नगर निगम महापौर मीना विजय जोनवाल द्वारा की जायेगी तथा दूसरे चरण की सदारत डॉ. सनवर पटेल द्वारा की जायेगी।
मुशायरा संरक्षक सलीम भाई कबाड़ी ने प्रसेवार्ता में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन और सांसद प्रो. चिन्तामणि मालवीय होंगे। मुशायरा संरक्षक सलीम कबाड़ी के अनुसार इस वर्ष देश के ऐसे ख्याति प्राप्त नौजवान शायरों को विशेष तौर पर आमन्त्रित किया गया है जो ना सिर्फ बेहतरीन कलाम और आवाज के मालिक है बल्कि उनका शुमार कौमी यकजहती, मुहब्बत-उल्फत और देश-प्रेम की अलख जगाने की तासीर रखने वालों में भी होता है।
लगेंगी चार बड़ी एलईडी स्कीन
मुशायरा संयोजक जफर सिद्दीकीÞ और अमजद खान ने बताया कि इस वर्ष होने वाला मुशायरा कई मायने में पिछले वर्षों के मुशायरों से भिन्नता लिये हुए है। पिछले वर्षाें मे यह देखने में आया है कि श्रोताओं को शायरों की आवाज तो पहुंच जाती है किन्तु शायरों को पीछे के लोग देख नहीं पाते। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मुशायरा स्थल पर दो टबड़ी एल.ई.डी. स्क्रीनें भी लगाई जायेंगी ताकि अन्तिम पंक्ति के दर्शक और श्रोता भी मुशायरा का पूरा लुफ्त उठा सकें।
महिलाओं के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था
सहसंयोजक रहीम लाला और मोहम्मद फारूक के अनुसार श्रोताओं की आबादी का आधा हिस्सा यानी महिलाओं की एक बड़ी तादाद जो शेरो- शायरी की शौकीन है, मुशायरा स्थल पर मुनासिब और पर्याप्त जगह नहीं होने से मुशायरा सुनने से वंचित रह जाती थी। इस वर्ष ख़वातीन (महिलाओं) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है जिसमें परदे का भी विशेष इन्तेजाम किया गया है।
देश भर के ख्यातनाम शायर होेंगे शामिल
मुशायरे में आमंत्रित शायरों में नईम अख्तर खादमी- बुरहनपुर, अशोक साहिल- मुजफ्फ़र नगर, प्रसिद्ध फिल्मी गीतकार शकील आजÞमी- मुमई इकााल अशहर-दिल्ली, नदीम शाद देवांदी-देवांद, मदनमोहन दानिश- ग्वालियर, हसन इकााल- आगरा, नईम फ़राब-अकोला, हामिद भुसावली- भुसावल, दीपक जैन- गुना, असरार चन्देरवी- चन्देरी, अल्तमश आबस- रूड़की, नदीम अनवर देवांदी-देवांद, जहाब देवांदी- देवांद, मन्नान फÞराब- जालपुर, नूह आलम- इन्दौर, कमर साकी- धार, मोहतरमा निकहत अमरोही-अमरोहा, मोहतरमा रशिम साब-ग्वालियर होंगे।
यह थे मौजूद...
संयोजक पार्षद श्री मुजफ्फर हुसैन, सह-संयोजकगण, पार्षद जफर सिद्दीकी, पार्षद रहीम लाला, पार्षद अमजद खान, पार्षद मोहम्मद फारूक, पार्षद गुलनाज खान, मुशायरा सचिव जफर आलम अंसारी और तौफीक खान आदि प्रेसवार्ता में मौजूद थे।