शनिश्चरी अमावस्या आज जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की
उज्जैन । शनिश्चरी अमावस्या शनिवार 18 नवम्बर को है। इस दिन हजारों श्रद्धालु पुण्य सलीला शिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ लेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने इस सम्बन्ध में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के स्नान की व्यापक तैयारियां की गई हैं।
शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा एवं पुलिस अधिकारियों ने त्रिवेणी संगम पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आम श्रद्धालुओं का व्यवस्थित स्नान एवं शनि मन्दिर में दर्शन हो इसके लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इन्दौर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन एवं उज्जैन से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। शिप्रा नदी के घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। स्नान एवं शनि मन्दिर में दर्शन सुलभ हो सके, इसके लिये बैरिकेटिंग लगाये गये हैं। महिलाओं एवं पुरूषों के लिये घाटों पर कपड़े बदलने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। अस्थाई छह बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है। व्यवस्थाओं की समुचित देखरेख के लिये इस अवसर पर 18 सीसीटीवी कैमरे और चार बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। उद्घोषणा के लिये माइक सिस्टम लगाया गया है। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अलग-अलग विभागों के लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी छह-छह घंटे के मान से लगाई गई है। दो फायर ब्रिगेड भी तैनात किये गये हैं।