आज कालिदास संकुल में सजेगी गीत-संगीत की महफिल
उज्जैन। कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में आज शाम 7 बजे से गीत-संगीत की महफिल सजेगी। शीतल प्रीति म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ‘जिंदगी प्यार का गीत है’ की प्रस्तुति दी जाएगी।
आयोजक शीतल सिसौदिया एवं प्रीति शर्मा के अनुसार इस संगीत निशा में शिव हरदेनिया को मालवा मुकेश सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के निर्देशक मो. शादाब हैं। संचालन विजय परिहार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य गायक शीतल सिसौदिया, सुनीता राठौर, माधुरी, राजेश सोनी, दारासिंह, मो. शादाब, डॉ. पिंकेश डफरिया, डॉ. मोहसिन खान, अजय चौहान, अनिल बेतवाल, विजय जोशी, मन्नू खान, सचिन राधे, इशान वाडिया गीतों की प्रस्तुति देंगे। एड स्पांसर कल्पना आटर््स हैं।