विश्व धरोहर सप्ताह में 21-25 नवम्बर तक छायाचित्र प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता
उज्जैन। प्रदेश की अटूट पुरा-सम्पदा की सुरक्षा एवं रख-रखाव के प्रति आमजन को
जागरूक बनाने के लिये 19 नवम्बर से एक सप्ताह तक ‘विश्व धरोहर सप्ताह’ में प्रदेश में स्थित संग्रहालयों
में छायाचित्र प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी दरम्यान भोपाल स्थित राज्य
संग्रहालय में भी "सुपुत्र गणेश-कार्तिकेय'' विषय पर राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
पुरातत्व आयुक्त श्री अनुपम राजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह में 19
से 25 नवम्बर की अवधि में प्रदेश के अन्य संग्रहालयों में विविध कार्यक्रम किये जायेंगे। जबलपुर में भारतीय
चित्रकला में रामकथा, रामवन (सतना) में 'बौद्ध स्मारक' दमोह में 'शिव के अद्भुत श्रंगार, सागर में
'शिवलिंगम्' पन्ना में 'नन्दी प्रतिमाएँ'' राजगढ़ में भीम-बैठका के 'शैलचित्र', इंदौर में विदेशी संग्रहालयों में शैव
प्रतिमाएँ, मंदसौर में 'म.प्र. की कोठियां', उज्जैन में 'विश्व धरोहर स्मारक एवं ग्वालियर में 'गौरी पुत्र गणेश'
विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।