top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग में 60 लाख से ज्यादा खसरा तथा बी-1 प्रतिलिपियों का हुआ नि:शुल्क वितरण

संभाग में 60 लाख से ज्यादा खसरा तथा बी-1 प्रतिलिपियों का हुआ नि:शुल्क वितरण


 

उज्जैन । उज्जैन संभाग में किसानों को 60 लाख से ज्यादा खसरा तथा बी-1 प्रतिलिपियों
का नि:शुल्क वितरण अब तक किया जा चुका है। उज्जैन जिले में सर्वाधिक 1390748 खसरा व बी-1
प्रतिलिपियां वितरित की गई हैं। संभाग में खसरे की 3856395 प्रतिलिपियां किसानों को वितरित की गई हैं।
बी-1 की 2171426 प्रतिलिपियां वितरित हुई हैं।
किसानों को नि:शुल्क खसरा एवं बी-1 प्रतिलिपियां वितरण के लिये संभाग के सभी जिलों में विशेष
अभियान संचालित किया गया है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा द्वारा इस कार्य की नियमित समीक्षा की जा
रही है। निश्चित समयावधि में जिला कलेक्टर्स से रिपोर्ट प्राप्त की जाती है। संभाग के उज्जैन जिले में
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा खसरा एवं बी-1 प्रतिलिपियों के वितरण की सघन मॉनीटरिंग के फलस्वरूप
सर्वाधिक संख्या में खसरा एवं बी-1 वितरण हुए हैं। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस
कार्य की विशेष रूप से समीक्षा की जाती रही है। संभाग के शाजापुर जिले में 1042000, रतलाम जिले में
766151, देवास जिले में 701012, नीमच जिले में 854486, मंदसौर जिले में 929632 तथा आगर-मालवा
जिले में 381508 खसरा एवं बी-1 प्रतिलिपियां वितरित की गई हैं।

Leave a reply