top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुर्वेद कॉलेज में योगा तथा पंचकर्म पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

आयुर्वेद कॉलेज में योगा तथा पंचकर्म पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित


 

उज्जैन । उज्जैन के शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज में मप्र पेरामेडिकल
काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त योगा सर्टिफिकेट एवं पंचकर्म टेक्नीशियन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन
आमंत्रित किये गये हैं। शैक्षणिक सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए पहले
आओ-पहले पाओ की नीति अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। आवेदन आगामी 28 नवम्बर शाम 5 बजे तक जमा
किये जा सकते हैं।
आयुर्वेद कॉलेज के प्रधान आचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक हायर सेकेण्डरी 10+2
परीक्षा किसी भी विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा
आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 33 प्रतिशत प्राप्तांक आवश्यक है। आवेदक अपने मूल दस्तावेजों की दो-दो
छायाप्रतियां तथा दो फोटो के साथ 18 हजार रूपये शुल्क राशि लेकर आवेदन जमा करें। मध्य प्रदेश शासन
के नियम अनुसार आरक्षित संवर्ग के पात्र उम्मीदवारों को शिक्षण शुल्क राशि 13 हजार रूपये तथा शासकीय
नियम अनुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। शुल्क में से पांच हजार रूपये कॉशन मनी भी वापसी-योग्य
रहेगी। सेवारत शासकीय कर्मचारी भी अपने विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a reply