शनिश्चरी अमावस्या के दृष्टिगत तहसीलदार श्री मीणा मन्दिर प्रबंधक नियुक्त
उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर्व 18 नवम्बर के दृष्टिगत कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने
तहसीलदार श्री सुदीप मीणा को पर्व समाप्ति तक श्री नवग्रह शनि मन्दिर प्रबंधक नियुक्त किया है। ज्ञातव्य
है कि शनिश्चरी अमावस्या पर्व पर ग्राम ढेंडिया स्थित श्री नवग्रह शनि मन्दिर पर स्नान हेतु असंख्य
श्रद्धालुओं का आगमन होगा। पर्व से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिये उपरोक्त आदेश
जारी किया गया है।