विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
उज्जैन। जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण उज्जैन द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन गत 13 नवम्बर को कुमावत धर्मशाला
जयसिंहपुरा उज्जैन में किया गया। जनशिक्षण संस्थान उज्जैन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में
मीडिएशन, घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम, मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नि:शुल्क
विधिक सहायता सम्बन्धी प्रावधानों एवं महिलाओं व बच्चों के अधिकार विषय पर जानकारी विभिन्न
वक्ताओं द्वारा दी गई। इस दौरान लगभग 60 महिलाएं उपस्थित थी।
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार आयोजित इस शिविर में न्यायिक
दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री राकेश कुमार मरावी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा,
पैनल अधिवक्ता शेख गुलाम मोहम्मद, श्री हरदयालसिंह ठाकुर, पं.राजेश जोशी द्वारा विभिन्न विषयों पर
जानकारी दी गई। पेरालीगल वॉलेंटियर भामिनी भटनागर, रोशनी कटारे, अविशा बुधराजा, खुशहाली शर्मा,
भेरूलाल चौहान, लोकेश शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता सक्सेना द्वारा किया
गया, आभार श्रीमती अनीता पंवार ने माना।