भावान्तर भुगतान योजना के तहत राशि अन्तरण का शुभारम्भ समारोह 22 नवम्बर को
उज्जैन। भावान्तर भुगतान योजना के तहत भावान्तर की राशि किसानों के खातों में अन्तरित
करने के लिये समारोह 22 नवम्बर को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस राज्य स्तरीय
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम में लगभग 25 से 35 हजार किसानों के शामिल
होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 22 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से किसान नानाखेड़ा स्टेडियम में एकत्रित होना
प्रारम्भ होंगे। कार्यक्रम में उज्जैन संभाग के सभी जिलों के अलावा इन्दौर एवं धार जिले के किसान भी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में किसानों को भावान्तर योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली राशि के प्रमाण-पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री द्वारा
भावान्तर योजना की शुरूआत की जायेगी। उल्लेखनीय है कि विगत 16 अक्टूबर 2016 से प्रारम्भ हुई भावान्तर योजना
के अन्तर्गत 31 अक्टूबर तक जिन पंजीकृत किसानों ने अपनी उपज का विक्रय मंडी में किया है, उनको भावान्तर की
राशि वितरित की जायेगी।
कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी को लेकर आज नानाखेड़ा स्टेडियम का निरीक्षण संभागायुक्त श्री एमबी ओझा,
एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार, अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन
अतुलकर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने किया।
संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि पार्किंग प्लान तैयार कर इसका प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के आयोजन के तीन दिन पूर्व से
प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने किसानों को बैठने की उचित करने एवं उनके आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं
आने देने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम स्थल पर डोम निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण एजेन्सी की ओर से बताया कि मेन डोम
140 गुणा 500 फीट आकार का तैयार किया जा रहा है। इसके साथ लगे हुए दो अन्य डोम, जिनका आकार 450 गुणा
90 फीट है, भी तैयार किये जायेंगे। तीनों डोम को मिलाकर 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सभी
टेन्ट वाटरप्रूफ रहेंगे। इसी तरह विभागीय प्रदर्शनी के लिये 15 गुणा 15 फीट के सौ स्टाल तैयार हो रहे हैं। स्टेज का
आकार 64 गुणा 32 फीट का रखा गया है।
कलेक्टर ने बैठक ली
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निरीक्षण के उपरान्त मेला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की
रूपरेखा तय की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिकात्मक रूप से 10 किसानों को मुख्यमंत्री के हाथों भावान्तर भुगतान
योजना का प्रमाण-पत्र सौंपा जायेगा। उन्होंने मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार करने तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-
प्रसार करने के निर्देश कृषि विभाग, मंडी सचिव एवं जिला पंचायत को दिये हैं। इस सिलसिले में विस्तार से एक बैठक
19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे मेला कार्यालय में आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त
डॉ.विजय कुमार जे., जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री अवधेश शर्मा एवं एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी उपस्थित थे।