top header advertisement
Home - उज्जैन << एडीजी मधुकुमार ने किया पुलिस परेड़ निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

एडीजी मधुकुमार ने किया पुलिस परेड़ निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश


उज्जैन। घुड़सवार दल की आहट और स्वागत घोष के साथ नागझिरी पुलिस रेंज पर एडीजी वी मधुकर परेड़ निरीक्षण को पहुंचे। एसपी सचिन अतुलकर ने गुलदस्ता भेंट कर एडीजी का अभिवादन किया। सुबह 9 बजे परेड़ निरिक्षण आरंभ हुआ। आरआई सौरभ तिवारी ने सलामी देते हुए कहा कि एक रक्षित निरिक्षक, 6 टीआई, 2 सुबेदार, 17 एसआई, 10 एएसआई, 40 प्रधान आरक्षक, १३९ आरक्षक, 4डागपार्टी और 14 सदस्यीय घुड़सवार बल के निरीक्षण के लिए परेड़ हाजिर है श्रीमान। एडीजी वी मधुकर ने सबसे पहले एएसपी मनीष खत्री, सतीश मालवीय और आनंद सोनी की वर्दी से पेन जेब के अंदर करवाए। इसके पश्चात पुलिस बल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां सबसे पहले नितिन उईके से उनका बेच पूंछा तो वे हड़बड़ा गए। इसके पश्चात सुरेन्द्र गौतम का लैआऊट जांचा, एसआई विक्रमसिंह की फिटनेस देख एडीजी गदगद हो गए। वहीं हवलदार मंशाराम मुजाल्दे की तोंद देख उन्हें फिटनेस की सलाह भी दी। इसके पश्चात डाग पार्टी का निरिक्षण करते हुए उनका उम्र केडार पूछा। वहीं घुड़सवार दल में शामिल १४ घोड़े की अगुवाई कर रहे दारा नामक घोड़े की सेहत, खिलाई-पिलाई की जानकारी भी ली।

Leave a reply