उज्जैन के बाद जयगुरुदेव संगत अब ग्वालियर में बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड
उज्जैन। संत उमाकांत महाराज 23 अक्टूबर को अपने दुःख निवारण काफिले के साथ उज्जैन से चार प्रान्तों की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हुए है। यह काफिला गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश होता हुआ 22 नवंबर को को भिंड रोड, मेला मैदान, ग्वालियर में स्माप्त होगा। इस दुःख निवारण तथा चलता फिरता साधना शिविर काफिले में चलने वाले वाहनों के माध्यम से संकल्प पत्र भरवाए जा रहे है। जिससे विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जिसे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा।
बाबा जयगुरुदेव युवा छात्र संगत के मीडिया प्रभारी मुकुट बिहारी ने बताया की २८० वाहनों के साथ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है जिसे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा। काफिले के हर पड़ाव पर स्थानीय संगत के वाहन भी काफिले मे लगातार जुड़ रहे है जो ३१ दिनों से लगातार साथ चल रहे है। काफिले मे हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी पहुँच कर संत उमाकांत महाराज से भगवान का भजन करने का सच्चा रास्ता लेकर शाकाहार, नशा मुक्त, चरित्रवान होने का संकल्प ले रहे है। साथ ही आने वाले ख़राब समय से बचाव का रास्ता सुनकर शाकाहारी रहने तथा दुसरो को शाकाहारी बनाने के लिए शाकाहारी शपथ पत्र भरवा रहे है। जो एक हजार से अधिक फॉर्म भरवा रहे है उस व्यक्ति की या संस्था को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। बाबा जयगुरुदेव संगत की प्रवक्ता सुषमा शर्मा ने बताया कि उनके गुरु महाराज ने बताया की आने वाले कुदरती कहर से बचो। चोरी, व्यभिचार, कत्ल, तोड़फोड़, देशद्रोही काम मत करो। भजन, इबादत रोज करो। नशामुक्त, शाकाहारी के लिए जयगुरुदेव नाम हमेशा मददगार है। पूर्व में 23 मई 2017 को बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन में संत उमाकांत जी महाराज के सानिध्य में एक लाख लोगों को शाकाहारी रहने तथा दुसरो को शाकाहारी बनाने के लिए शपथ पत्र भरे गये थे। जिसे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया था। सबसे अधिक शाकाहारी शपथ लेने के अपने पूर्व के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाबा जयगुरुदेव संगत के प्रेमियों द्वारा संत उमाकांत महाराज के सानिध्य में पूरे देश में 23 अक्टूबर से 22 नवंबर तक शाकाहारी शपथ पत्र भरवाए जा रहे है। शाकाहारी शपथ पत्र भरवाने के लिए जयगुरुदेव संगत के प्रेमी जगह-जगह स्कूल, कॉलेज, पब्लिक पैलेस और हर जगह शपथ पत्र भरवा रहे है। उज्जैन में इन शपथ पत्रों को बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर इकट्ठा किया जा रहा है।