भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दिशा में कार्य करें संभागायुक्त श्री ओझा ने दिए निर्देश
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एम.बी ओझा ने संभाग के सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की मंशानुरूप भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दिशा में कार्य करें तथा इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी प्रत्येक माह संभागीय कार्यालय में एवं मुख्यालय भोपाल भिजवाई जाए। वे मेला कार्यालय में राजस्व् विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
खुर्द-बुर्द न हो मंदिरों की जमीन
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित मंदिर एवं देव स्थानों की जमीनें खुर्द-बुर्द न हों इसका राजस्व अधिकारी ध्यान रखें। मंदिर समितियों को मंदिरों के जीर्णोद्वार के लिए बजट की आवश्यकता हो तो तुरंत प्रस्ताव भिजवाया जाए। मंदिरों में नियमित पूजा पाठ, साफ सफाई तथा उनका समुचित संधारण न होने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए जाएं।
नक्शा तरमीन, नजूल, डायवर्सन तथा वसूली पर ध्यान दें
संभागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नक्शा तरमीन, नजूल, डायसर्वन तथा वसूली पर विशेष ध्यान दें। अन्य राजस्व प्रकरणों में वांछित प्रगति दर्ज हुई है।
पुरानी शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें
संभागायुक्त में निर्देश दिए कि विभिन्न जिलों में लंबित पुरानी शिकायतों का भी त्वरित निराकरण किया जाए। बहुत सी शिकायतें निराधार हैं तथा अनावश्यक रूप से लंबित हैं। जिनके विरूद्ध शिकायतें लंबित हैं उनमें श्री जगदीश श्रीवास्तव ई.ई. मंडी बोर्ड, डॉ. विनोद गुप्ता महिदपुर, डॉ. एम. गीता एवं कवींद्र कियावत तत्कालीन कलेक्टर, आरपी श्रीवास्तव नगर निगम, रजनीश श्रीवास्तव, रेखा राठौर एसडीएम, ओमप्रकाश गौतम एसडीएम, दिनेशचंद्र सिंघवी एसडीएम, मनोज झालानी तत्कालीन कलेक्टर रतलाम, अशोक शर्मा मंदसौर आदि के नाम शामिल हैं।
उज्जैन जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर
बैठक में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा में पाया गया कि उज्जैन जिला प्रदेश मंड दूसरे स्थान पर है। यहां पर 9 हजार 966 स्वीकृत आवासों के विरूद्ध 7 हजार 672 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं, जो कि लक्ष्य का 76.98 प्रतिशत है। संभाग के अन्य जिलों में आगर मालवा प्रदेश में तीसरे स्थान पर, मंदसौर 7वें स्थान पर, देवास आठवें स्थान पर तथा शाजापुर 10 वें स्थान पर हैं। इस प्रकार टॉप टेन में उज्जैन संभाग के पांच जिले शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी कर लें
संभागायुक्त ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 22 नवंबर को उज्जैन जिले से भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को भावांतर की राशि वितरण का शुभारंभ करेंगे। सभी अधिकारी कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर लें।
कोई डरा धमका नहीं पाए गवाहों को
बैठक में अपर आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने निर्देश दिए कि अजा/अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई व्यक्ति गवाहों को डरा-धमका कर प्रभावित न कर पाएं। अजा/अजजा वर्ग के व्यक्तियों को पूरा न्याय मिले। साथ ही उन्हें शासन की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि समय पर प्राप्त हों।
अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराएं
संभागायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में सर्व शिक्षा अभियान के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। संभाग के सभी जिलों में किसानों को खसरे की नि:शुल्क प्रतियां वितरित करने के निर्देश राजस्व् अधिकारियों को दिए गए।
तो कुपोषण मुक्त हो जाएगा संभाग
संभागायुक्त ने बताया कि उज्जैन संभाग के जिलों में कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रतलाम जिले के दो विकासखंडों में सैलाना एवं बाजना में कुपोषण दूर करने के लिए यदि प्रभावी कार्रवाई हो तो, पूरा उज्जैन संभाग कुपोषण मुक्त हो जाएगा।
खाद बीज नकली हो तो एफआईआर दर्ज कराएं
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में खाद-बीज की जांच के लिए छापामार कार्रवाई की जाए। यदि कही नकली खाद-बीज बिकता या बनता हुआ पाया जाए तो संबंधितों के खिलाफ थानों में रिपोर्ट दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद एवं बीज मिलना चाहिए।