top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल भस्मारती दर्शन के लिए ठंड में सड़क पर ठिठुर रहे भक्त

महाकाल भस्मारती दर्शन के लिए ठंड में सड़क पर ठिठुर रहे भक्त



महाकाल मंदिर प्रशासन का श्रध्दालुओं की सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं-व्यवस्थाएं नहीं होने पर श्री महाकाल भक्त मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी
उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर प्रशासन को श्रध्दालुओं की सुविधाओं का ध्यान नहीं है, मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर को प्रयोगशाला बना दिया है और उज्जैन के विधायक, सांसद भी अधिकारियों के सामने असहाय नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि महाकाल भक्त भस्मारती दर्शन के लिए सड़कों पर रात भर ठंड में ठिठुर रहे हैं लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था करने की जहमत प्रशासन नहीं उठा रहा।
श्री महाकाल भक्त मंडल के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने कहा कि विश्व प्रसिध्द महाकालेश्वर मंदिर में अधिकारियों द्वारा नित्य नए प्रयोग कर दान से आने वाले रूपयों को खर्च किया जा रहा है पर उन्हें श्रध्दालुओं की सुविधाओं की कोई चिंता नहीं है तभी तो भस्मारती में भाग लेने आने वाले महाकाल के भक्तों की समस्याओं की ओर जिम्मेदार आंख बंद किये हुए हैं। ठंड का मौसम प्रारंभ हो चुका है और प्रतिदिन भस्मारती में भाग लेने वाले श्रध्दालु जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिला सहित सभी आयु वर्ग के लोग होते हैं वे रात को ही 12 बजे से लाईन में लग जाते हैं तथा उनके तन पर एक शोला व बनियान के अलावा कुछ नहीं रहता है तथा वे तड़के तक ठंड में सड़क पर नाली के किनारे बैठे ठिठुरते रहते हैं। वर्मा ने कहा कि अगर मंदिर प्रशासन चाहे तो मंदिर के अंदर इतनी जगह है कि इन श्रध्दालुओं को चार दिवारी के अंदर लाईन में लगाया जा सकता है तथा महाकाल टनल सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न स्थानों पर भक्तों की सुविधा के नाम पर अभी तक करोड़ों रूपया खर्च हो चुका है। पर भक्तों की सुविधा के स्थान पर हर प्रशासक अपने-अपने हिसाब के नियम बना कर मनमानी करता है। आपने कहा कि हमारे द्वारा भस्मारती में आने वाले भक्तों की सुविधाओं के लिए मंदिर समिति प्रशासन को पत्र भी दिया गया है। अगर शीघ्र ही भस्मारती के भक्तों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया तो श्री महाकाल भक्त मंडल आंदोलन करेगा।

Leave a reply