top header advertisement
Home - उज्जैन << सहकारिता के विकास हेतु सहकारी विधान का प्रभावी होना आवश्यक

सहकारिता के विकास हेतु सहकारी विधान का प्रभावी होना आवश्यक



सहकारी सप्ताह के अंतर्गत सहकारी विकास हेतु योग्य विधान विषय पर बोले
विधायक पंड्या
उज्जैन। सहकारिता के विकास हेतु सहकारी विधान का प्रभावी होना आवश्यक है।
सहकारिता में सुव्यवस्थित एवं ग्रामीण लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो
एवं समिति के सदस्य एवं सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी एवं
कर्मचारियों को जिला संघ के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जाकर सहकारिता
विधान, संस्था की उपविधि उनके कर्तव्य तथा दायित्व का ज्ञानबोध कराया
जाना आवश्यक है। जिला संघ ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो हर क्षेत्र में
जाकर सहकारिता की अलख जगाने का काम कर सकता है। जिला संघ जिले की एक
वैधानिक अग्रणी संस्था है।
यह बात 64वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतर्गत विपणन सहकारी समिति
बड़नगर में सहकारी विकास हेतु योग्य विधान विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में
उपस्थित विधायक मुकेश पंड्या ने कही। जिला सहकारी संघ उज्जैन के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार विशेष अतिथि विपणन समिति
के अध्यक्ष भालचंद उपाध्याय ने सहकारी विधान के संशोधन पर अपने विचार
व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता जन-जन का आंदोलन है इसे आमजन को इसके
लाभ से अवगत करान होगा एवं विधान अनुसार सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
सुनिश्चित करनी होगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक उज्जैन
के संचालक रमेश पंड्या ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य एवं ग्रामीण क्षेत्र
में सहकारिता का विस्तार एवं ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चत करनी होगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक संचालक रमेश पंड्या ने कहा कि
वर्तमान परिदृश्य एवं ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता का विस्तार एवं
ग्रामीणों की भागीदारी को देखते हुए सहकारी विधान का सरलीकरण करना चाहिये
एवं संस्थाओं को और अधिक अधिकार दिये जाने की आवश्यकता है। जिला सहकारी
संघ के अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी ने कहा कि जिला संघ अपने वार्षिक
कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता का प्रचार निरंतर जारी रखेगा एवं प्रशिक्षण
के माध्यम से नियमों की जानकारी हर वर्ग को देगा। इस अवसर पर बैंक संचालक
दशरथ पंड्या, धनसिंह पंवार, हरिशंकर यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस
अवसर पर संघ के संचालक राजेन्द्रसिंह सारोला, पुरूषोत्तम शर्मा, अभय
टोंग्या, रितेश चांदीवाल, रूपसिंह पटेल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, जयप्रकाश
त्रिवेदी, दशरथ परी, हिम्मतसिंह राणावत, आशिफ अली, यादवेन्द्र यादव,
शिवकुमार गेहलोत आदि उपस्थित थे। संचालन जिला संघ के जगदीशप्रसाद बैरागी
ने किया एवं आभार विपणन संस्था प्रबंधक जगदीश शर्मा ने माना।

Leave a reply