top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला बन्दियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

महिला बन्दियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


उज्जैन @ केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में 15 नवम्बर को महिला बन्दियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जेएमएफसी श्री गौरव अग्रवाल एवं विधिक साक्षरता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दे व अभिभाषकगण मौजूद थे। कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री गौरव अग्रवाल द्वारा ऐसी महिला बन्दियों को, जिनके पास अभिभाषक उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें अभिभाषक उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया बताई गई। न्यायाधीश द्वारा बन्दियों को हताशा में

आत्महत्या जैसे कदम न उठाने की सलाह दी गई तथा पीड़ितों को प्रतिकर भुगतान की जानकारी से अवगत कराया गया। न्यायाधीश ने महिलाओं को जेल में अनुशासन व धैर्य से रहने की हिदायत दी और उनके अधिकारों से अवगत कराया। विधिक साक्षरता शिविर में जेल उपअधीक्षक श्री एमएस रावत, श्री हीरालाल परमार एवं जेल स्टाफ मौजूद था।

Leave a reply