top header advertisement
Home - उज्जैन << शेख, झाला एवं यादव जम्प रोप सेमिनार के लिए मलेशिया रवाना

शेख, झाला एवं यादव जम्प रोप सेमिनार के लिए मलेशिया रवाना



उज्जैन। मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में 17 से 20 नवम्बर तक आयोजित होने वाले रेफरी एंड जजेस सेमिनार में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश जम्प रोप एसोसिएशन के 3 सदस्य मलेशिया के लिए रवाना हुए। 
इनमें देवास से जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष अबरार एहमद शेख, जम्प रोप के नेशनल रेफरी दुर्गेश यादव तथा उज्जैन से जम्प रोप के नेशनल रेफरी मुकुंद झाला शामिल हैं। शेख, यादव व झाला को रवाना होने से पूर्व उज्जैन जिला जम्प रोप एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पण्डया, आनंद निगम, संदीप जोशी, पूर्वा झाला, कुलदीप सिसोदिया आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं।

Leave a reply