ट्रेक्टर ट्राली पकड़ने के विरोध में कलेक्टर से मिलेगा प्रजापति समाज
उज्जैन। एसपी सचिन अतुलकर द्वारा ट्रेक्टर ट्राली पकड़ने की कार्यवाही के संबंध में भारतीय प्रजापति महासभा द्वारा आज सुबह 11.30 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उज्जैन प्रजापति महासभा प्रदेश महामंत्री हरिओम प्रजापत के अनुसार प्रशासन द्वारा ईंट भट्टों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अगर अब ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी तो प्रजापत समाज अपने परिवार का भरण पोषण कहां से करेगा और अपने परिवार को कैसे पालेगा। प्रजापत समाज और ईंट भट्टा संचालक आज 17 नवंबर को सुबह 10.30 बजे बड़ा पुल पर इकट्ठे होकर उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन देने हेतु रवाना होंगे।