top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकाल मंदिर में जनवरी माह में होगा शैव महोत्सव

श्री महाकाल मंदिर में जनवरी माह में होगा शैव महोत्सव



ऊर्जा मंत्री श्री जैन व संभागायुक्त ने विद्वतगोष्ठी के विषय चयन पर चर्चा की
उज्जैन । जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति संचालनालय भोपाल और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में द्वादश ज्योतिर्लिंग समागम शैव महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। बुधवार 15 नवम्बर को दोपहर 1 बजे श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास में शैव महोत्सव के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, श्री दिनेशजी, श्री माखनसिंह चौहान, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू, श्री विभाष उपाध्याय, श्री जगदीश शुक्ला, प्रशासक श्री प्रदीप सोनी, सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, पूर्व प्रशासक श्री आनन्दीलाल जोशी आदि उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से शैव महोत्सव के दौरान होने वाली विद्वत गोष्ठी के विषयों के चयन पर विचार किया गया, जिसमें ज्योतिर्लिंग महात्मय, शैव दर्शन पर विचार, वेदों के अनुरूप पूजा पद्धति में एकात्कता की स्थापना पर विचार, पौराणिक संदर्भों में आधुनिक प्रबंधन पद्धति, सामाजिक कार्य एवं सामाजिक समरसता जैसे विषय तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति पर चिंतन, धार्मिक पर्यटन आदि से संबंधित विषय रखने पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रोत्थान हेतु द्वादश ज्योतिर्लिंग संस्थानों की प्रतिभागिता एवं समन्वय के विषय पर भी चर्चा की जा सकती है। सभी मंदिरों के अधिदैविक, अधिभैतिक व आध्यात्मिक महात्मय, पूजन एवं परम्पराओं पर चर्चा की जावेगी तथा कर्मकाण्ड, वेद-वेदांग, प्रबन्धन सामाजिक समरसता आदि विषयों पर संगोष्ठी व विभिन्न सत्रों के माध्यम से मंथन किया जावेगा।

 

Leave a reply