ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये एक दिवसीय कार्यशाला 27 नवम्बर को होगी
उज्जैन । ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से जिला पंचायत उज्जैन के सभागृह में आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में उज्जैन, शाजापुर, नीमच एवं आगर-मालवा के समस्त जिला समन्वयक, समस्त ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये बनाये गये क्लस्टर मुख्यालय ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनपद पंचायत तराना (उज्जैन), शुजालपुर एवं मोमनपुर बड़ोदिया (शाजापुर), जावद (नीमच), आगर एवं सुसनेर (आगर-मालवा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने सम्बन्धित जिलों के जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी कार्यशाला में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।