सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन, बच्चों से किया संवाद
उज्जैन। करोहन ग्राम पंचायत में 8 सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर भेरूसिंह राठौर, भँवरसिंह राठौर, तोफान सिंह, अर्जुनसिंह सरपंच, कुलदीपसिंह राठौर, देवकरण राठौर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर चंदेल ने हाई स्कूल में बच्चों से संवाद भी किया।