top header advertisement
Home - उज्जैन << सहकारिता का क्षेत्र बहुत विस्तृत एवं गहरी पेठवाला- जागीरदार

सहकारिता का क्षेत्र बहुत विस्तृत एवं गहरी पेठवाला- जागीरदार


सहकारी सप्ताह के अंतर्गत मनाया सहकारिताएं-उत्पादकों से उपभोक्ताओं तक दिवस
उज्जैन। सहकारिता का क्षेत्र बहुत विस्तृत एवं गहरी पेठवाला है। इसके
माध्यम से प्रत्येक वर्ग का विकास हुआ है। सहकारिता में ऐसी व्यवस्था को
लागू करना होगा कि उत्पादकों का माल उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंचाया जा सके।
सहकारिता के गुण जन्म से ही व्यक्ति में समाहित होते हैं। केवल उसे नियम
के अनुरूप ढालना होता है। इसकी शिक्षा का काम जिला सहकारी संघ का है।
जिला संघ उज्जैन ने प्रदेश में अपने उद्देश्यों के अनुरूप बेहरत काम करते
हुए प्रथम अवार्ड शासन से प्राप्त किया।
यह बात 64वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतर्गत सरस्वती साख सहकारी
संस्था उज्जैन में सहकारिताएं-उत्पादकों से उपभोक्ताओं तक दिवस के अवसर
पर पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। जिला
सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार
विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी ने कहा कि आम लोगों को
बिचौलियों से मुक्त करने का काम सहकारिता के माध्यम से उत्पादन करने वाले
उत्पादकों से सीधा माल उपभोक्ताओं तक कम दर एवं कम लाभ के सिध्दांत पर
उपलब्ध कराना होगा जिससे शुध्द सामग्री उपलब्ध होगी जिसका उदाहरण दुग्ध
संघ द्वारा सांची उत्पाद है। विशेष अतिथि बैंक संचालक राजपालसिंह
सिसौदिया ने कहा कि उत्पादन करने वालों को लाभकारी मूल्य व बाजार मिले
तथा उत्पाद वस्तु उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को समय पर मिले इसी उद्देश्य
को लेकर भारत में इफको, अमूल, सांची, विंध्य हर्बल, वनोपज सहकारी उत्पादक
समितियां काम कर रही हैं जो कि उपभोक्ताओं के साथ ही साथ सहकारिता को भी
मजबूत बनाने का काम कर रही है। म.प्र. शासन के सहकारिता विभाग द्वारा
नवाचार अंतर्गत कई समितियां बनाई जाकर आम लोगों की आवश्यकता की पूर्ति
करने के क्षेत्र में काम कर रही है। उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता ने कहा
कि सहकारिता के माध्यम से नवाचार अंतर्गत रहवासी पर्यावरण, यातायात,
परिवहन, जैविक आदि सहकारी समितियों का पंजीयन किया जाकर आमजन को इससे
जोड़कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला
सहकारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी ने कहा कि शासन की आमजनों
के लिये सहकारी योजनाओं को सभी वर्गों तक प्रभावी रूप से उनके समक्ष
प्रस्तुत करेगा साथ ही प्रयास किया जाएगा कि जिले में अत्यधिक उत्पादक
करने वाली समितियों का गठन हो जिससे शुध्द उत्पादित वस्तु उपभोक्ताओं तक
आसानी से पहुंचाई जा सके। दुग्ध संघ अध्यक्ष महेन्द्रसिंह बना ने कहा कि
सांची उत्पाद को रोजमर्रा में लगने वाली सामग्री में उपयोग करें। स्वागत
उद्बोधन संस्था अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने दिया तथा सहकारी सप्ताह आयोजन
के प्रयोजन से जिला संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी
ने अवगत कराया। इस अवसर संघ के संचालक भगवानदास गिरी, यशवंतसिंह जैन,
राजेन्द्रसिंह सारोला, पुरूषोत्तम शर्मा, सहायक आयुक्त जैन,
राजेन्द्रसिंह झाला, संजय मीणा, शिवकुमार गेहलोत, अंकेक्षण अधिकारी एचएस
भाटी आदि उपस्थित थे। संचालन संस्था उपाध्यक्ष अनिल नामदेव ने किया एवं
आभार पूर्व अध्यक्ष खेमचंद रायकवार ने माना।

Leave a reply