top header advertisement
Home - उज्जैन << सभामण्डप में होने वाले नव निर्माण कार्य के चलते दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन

सभामण्डप में होने वाले नव निर्माण कार्य के चलते दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन


   उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में सभामंडप के नवनिर्माण से लेकर कार्य समाप्ति तक भस्मार्ती एवं सामान्य दर्शन हेतु प्रशासक श्री प्रदीप सोनी द्वारा नवीन दर्षन व्यवस्था का मुआयना किया गया तथा इस संबंध में संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये गये।
भस्मार्ती के दौरान व्यवस्था
भस्मार्ती हेतु आने वाले नंदीमंडपम की अनुमतिधारी श्रद्धालु भस्मार्ती द्वार से प्रवेश के उपरांत पुलिस चैकी, सतीमाता मंदिर से होते हुए सवारी मार्ग चेनल गेट से 6 नम्बर गेट (नैवेद्य कक्ष के पास) से मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर से होते हुए कार्तिक मंडपम के माध्यम से आपातकालीन मार्ग से नगाड़ा गेट, नगाड़ा गेट से गर्भगृह में प्रवेश, गर्भगृह से नंदीमंडपम में आयेंगे। इसी प्रकार गणपति मण्डपम एवं कार्तिक मण्डप में प्रवेश हेतु भस्मार्ती द्वार से प्रवेश कर विश्रामधाम से विट्ठल पंढ़रीनाथ, नृसिंह मंदिर होते हुए मार्बल गलियारा, 5 नम्बर गेट के सामने से होते हुए 6 नम्बर गेट से कार्तिक मण्डपम की रेम्प होते हुए गणपति मण्डपम में प्रवेश करेंगे। रात्रि 1 बजे से लाईन में लगे गणपति एवं कार्तिक मंडपम के अनुमतिधारी दर्शनार्थियों को विश्रामधाम में रोका जायेगा। इसी प्रकार नंदीमंडपम अनुमतिधारी दर्शनार्थियों को प्रातः 3 बजे 6 नम्बर गेट के मध्य बरामदे में बिठाया जायेगा। आरती उपरांत निर्गम की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। विट्ठल पंढ़रीनाथ के जोड पर सभामंडप की ओर जाने वाले रास्ते को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
सामान्य दर्शन व शीघ्र दर्शन व्यवस्था
    भस्मार्ती के पष्चात प्रातः 6 बजे से सामान्य दर्शनार्थी मुख्य प्रवेश द्वार से शहनाई जिक-जेक फेसिलिटी सेन्टर कोरिडोर से होते हुए 6 नम्बर गेट से नवग्रह मंदिर के सामने से कार्तिक मंडपम से रेम्प उतरकर नगाडा गेट से नंदीमंडपम के बैरीकेट से होते हुए गर्भगृह में दर्शन हेतु प्रवेश करेंगे। बाहर से दर्शन व्यवस्था होने पर नंदीहॉल के पीछे बैरीकेट्स से दर्शन करेंगे।
    250 रू. शीघ्र दर्शन टिकिटधारी शीघ्र दर्शन द्वार से प्रवेश के उपरांत पुलिस चैकी, सतीमाता मंदिर से होते हुए सवारी मार्ग चेनल गेट से 6 नम्बर गेट (नैवेद्य कक्ष के पास) से मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर से होते हुए सामान्य दर्शनार्थियों के साथ लाईन में लगकर दर्शन करेंगे। सभी दर्षनार्थियों का निर्गम पूर्ववत ही रहेगा। इस दौरान वर्तमान में विश्रामधाम से चल रही दर्शन व्यवस्था को स्थगित किया गया है।
    मंदिर की दर्शन व्यवस्था हेतु पुलिस एवं सिक्योरिटी जवानों के लिए विश्रामधाम, विट्ठल पंढ़रीनाथ मंदिर का जोड़, नृसिंह मंदिर, सवारी मार्ग चेनल गेट, 6 नम्बर गेट पर चेक पॉइंट बनाये गये है।

Leave a reply