बाहरी छात्रों पर नियंत्रण के लिए नियमित छात्रों के परिचय पत्र लागू करें
जनभागदारी समिति अध्यक्ष विधायक डॉ. यादव ने दिये निर्देश-अकादमिक, खेल
गतिविधि के साथ बेहतर रोजगार हेतु कोर्सेस संचालन करने के सुझाव
उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान स्नोतकोत्तर महाविद्यालय में जिम का सुचारू
रूप से संचालन हो, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कम्युनिकेशन स्कील,
नवाचार एवं शोध प्रवृत्ति को प्रेरित करने हेतु विद्यालयों तथा
महाविद्यालय के बीच बेहतर समन्वय के प्रयास किये जाएं, महाविद्यालय में
बाहरी छात्रों पर नियंत्रण के लिए नियमित छात्रों के परिचय पत्र को
अनिवार्य रूप से लागू करें तथा महाविद्यालय का एक मास्टर प्लान तैयार
किया जाए एवं भविष्य में जो भी निर्माण कार्य हो वे सभी मास्टर प्लान के
अनुसार ही किये जाएं।
उक्त निर्देश शासकीय माधव विज्ञान स्नोतकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को
आयोजित जनभागीदारी की बैठक में नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष विधायक डॉ.
मोहन यादव ने दिये। डॉ.यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में
महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु अकादमिक तथा खेल गतिविधियों से
संबंधित कई बिंदुओं पर, विक्रम उत्सव की तैयारियों पर तथा छात्रों को
बेहतर रोजगार के अवसर तलाशने हेतु कृषि संबंधी पाठ्यक्रम, बीएससी
एग्रीकल्चर जैसे कोर्सेस का संचालन करने के सुझाव पर विस्तृत चर्चा की
गई। चर्चा के साथ ही डॉ. यादव ने महाविद्यालय में खेल गतिविधियों के
विकास हेतु बॉस्केट बॉल तथा कबड्डी मैदान के निर्माण की आवश्यकता पर जोर
देते हुए इस बात पर भी बल दिया कि महाविद्यालय को विज्ञान के
प्रचार-प्रसार हेतु समस्त तकनीकी महाविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर
नोडल एजेंसी के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जाए। इसी
परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को तारामंडल एवं डोंगला
स्थित वेधशाला का प्रशिक्षण भ्रमण भी करवाया जाए एवं आवश्यक राशि का
प्रावधान जनभागीदारी एवं विधायक निधि के समन्वय से किया जाए। डॉ. हरिशंकर
द्विवेदी ने बताया कि विश्व बैंक को महाविद्यालय द्वारा भेजे गये
प्रस्ताव के करियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत जैविक कृषि, हार्टिकल्चर,
टिश्यू कल्चर आदि पर प्रोजेक्ट का प्रावधान किया गया है। महाविद्यालय के
विकास की कड़ी में कन्या छात्रावास की बाउंड्रीवाल तथा विद्यार्थियों हेतु
वर्तमान बाउंड्रीवाल से संलग्न साइकिल स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति
प्रदान की गई। डॉ. दीपेन्द्रसिंह रघुवंशी ने बिल्डिंग समिति द्वारा किये
गये कार्यों की जानकारी दी। डॉ. जीवनसिंह सोलंकी ने बताया कि जनभागीदारी
की बैठक में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज, डॉ. शुभा जैन, डॉ.
सुभाष नागर, संजय ज्ञानी, अनिलसिंह तोमर, राकेश शर्मा, विशेष आमंत्रित
सदस्य अश्विनकुमार गुप्ता, सुभाष पाटीदार, पवन पांडे, मोहनलाल चौधरी आदि
उपस्थित थे। संचालन डॉ. अर्पण भारद्वाज ने किया।