top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले मिरलवाल का अभिनंदन

20 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले मिरलवाल का अभिनंदन



उज्जैन। दिव्यांगजनों के प्रति मानवमात्र का दृष्टिकोण बदलने और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से इंदौर से 20 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर निकले प्रदीप मिरलवाल का उज्जैन पहुंचने पर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। 
मशाल एजुकेशनल सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार फ्रीगंज स्थित ए.के. बिल्डिंग चौराहे पर मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक मुर्तजा अली बड़वाहवाला के नेतृत्व में प्रदीप मिरलवाल का अभिनंदन किया गया। इस अभिनंदन समारोह के अवसर पर साबिर हुसैन, खुजेमा काईयावाला, अभि जाट, मुर्फी अवतर, राजकुमार दोहरे, प्रमोद मोबिया, सूरजभान ठाकुर, अशरफ पठान, शैलेष चौधरी आदि मौजूद थे। 

Leave a reply