स्वरोजगार के प्रकरणों में हितग्राहियों को बैंकों में ऋण के लिए ना भटकना पड़े
समाधान ऑनलाइन वीसी में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
उज्जैन । म.प्र. शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही है, परन्तु यह देखने में आ रहा है कि बैकों द्वारा समय पर ऋण वितरण नहीं किए जाने से योजना के हितग्राहियों को परेशानी आ रही है। अधिकारीगण बैंकों से समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि आवेदकों को स्वरोजगार योजनाओं में ऋण के लिए बैंकों के चक्कर ना लगाने पड़े।
समाधान ऑनलाइन वीसी में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ये निर्देश दिए। उज्जैन जिला मुख्यालय पर वीसी में एनआईसी वीसी कक्ष में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार, डीआईजी श्री रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एसपी श्री सचिन अतुलकर आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नि:शुल्क दवा वितरण योजना के अन्तर्गत शासकीय अस्पतालों में मरीजों को दवाएं मिलना सुनिश्चित करें।
उज्जैन संभाग के आगर जिले के एक प्रकरण में आवेदक को तुरन्त स्वरोजगार योजना में 5 लाख रूपये का ऋण वितरित करने के निर्देश दिए गए। रतलाम जिले के 2 प्रकरणों में आवेदकों को तुरन्त विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
सीएम हेल्पलाइन में अच्छे प्रदर्शन के लिए उज्जैन संभाग के रतलाम, नीमच, शाजापुर एवं देवास जिलों की मुख्यमंत्री ने सराहना की। सीएम हेल्पलाइन में प्रकरणों के अधिकतम संतुष्टि के साथ निराकरण के लिए उज्जैन नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस मेहते तथा मंदसौर जिले के ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री श्री एनके प्रजापति को मुख्यमंत्री ने शाबाशी देते हुए कहा कि उन्हें प्रशस्त्रि-पत्र प्रदान किए जाएंगे।