top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क अस्थिरोग शिविर आयोजित

नि:शुल्क अस्थिरोग शिविर आयोजित


    उज्जैन । शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय उज्जैन के पंचकर्म विभाग में 15 नवम्बर को प्रात: 9 से 1 बजे तक नि:शुल्क अस्थिसंधि रोग (आमवात, संधिवात) शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में श्री धन्वंतरि हर्बल के सौजन्य से अस्थियों की कमजोरी की जांच हेतु नि:शुल्क बीएमडी परीक्षण किया जायेगा। संस्था के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया ने बताया कि शिविर में पंचकर्म चिकित्सक के रूप में डॉ.नृपेन्द्र मिश्र एवं डॉ.मनीषा पाठक सेवाएं देंगे।

 

Leave a reply