शासकीय माधव महाविद्यालय में 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन । शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन के छात्र संघ
द्वारा दिनांक 14 नवम्बर को पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर एक
कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष अनिल मालवीय
द्वारा समस्त प्राध्यापक/ विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता अखण्डता
की शपथ दिलाई गई साथ ही चाचा नेहरू के बताये मार्ग पर चलकर मिलजुलकर
रहने एवं देश के विकास में योगदान की बात कही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विक्रम वर्मा, शिक्षक
संघ अध्यक्ष प्रो. रवि मिश्रा, छात्र संघ परामर्शदाता डॉ. बी. एस. अखंड,
डॉ. ब्रह्मदीप
अलूने, क्रीड़ा अध्ािकारी श्री सुरेश देसवाली, छात्र नेता बबलू खिची, एनएसयूआई
प्रदेश सचिव प्रितेश शर्मा, शुभम योगी, अनिल मालवीय, अमन खिची, रितेश नागर,
सचिन गुज्जर, बंटी राठौड, शुभम कुमारिया, अखिलेश अस्तेय, अमन आंजना,
अनिल सिसौदिया, अरविंद मालवीय, कमल आंजना, आशुतोष वर्मा, लक्ष्य दुबे एवं
बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।