top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 घंटे से भी कम दे रहे बिजली, लोगों ने किया ग्रिड का घेराव

10 घंटे से भी कम दे रहे बिजली, लोगों ने किया ग्रिड का घेराव


उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के लिए बिजली सप्लाय के तय समय 10 घंटे से भी कम बिजली दिये जाने के विरोध में पार्षद माया त्रिवेदी और मंडी बोर्ड के संचालक विक्रमसिंह पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को एमपीईबी मोहनपुरा ग्रीड का घेराव किया गया। घेराव कर ज्ञापन देकर कहा कि पहले ही सूखे की स्थिति पूरे प्रदेश में है, किसान परेशान है ऐसी स्थिति में एमपीईबी अस्थाई कनेक्शन के लिए 4 महीने का चार्ज ले रही है। किसान से सिर्फ एक महीने का ही चार्ज ले और एक महीने का ही कनेक्शन दे।
जीवनसिंह पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा कृषि कार्य हेतु 10 घंटे बिजली सप्लाय के आदेश प्रभावशील है बावजूद इसके बड़नगर रोड़ स्थित ग्राम मोहनपुरा रेलवे फाटक के पास वाली ग्रिड पर ग्रामीण क्षेत्र में कभी भी विद्युत प्रदाय के समय 6 से 12 तथा रात 10 से 2 के बीच लाईट चली जाती है तथा बाद में भी लाईट नहीं दी जाती। पार्षद माया त्रिवेदी के साथ विक्रमसिंह पटेल, जीवनसिंह पटेल, करणसिंह पटेल, पदमसिंह पटेल, इंदरसिंह पटेल, प्रेमसिंह पटेल, सत्यनारायण सेनी, आशीष सुगंधी, नारायणसिंह पटेल, विजयसिंह काका, करणसिंह सेठ, नाथुसिंह पटेल, रूपनारायण, शंकरलाल, अंबाराम पटेल, कमल चौहान, हीरालाल, लाखनसिंह बाकलिया, जीवनसिंह पटेल, रूगनाथ, तेजसिंह, मानसिंह पटेल, इंदरसिंह पटेल, संजय पटेल, हरिसिंह पटेल, तेजसिंह पटेल, करणसिंह पटेल, आशिक पहलवान सहित मोहनपुरा के ग्रामवासियों ने एमपीईबी के चौहान को ज्ञापन देकर तय बिजली देने की मांग की।a

Leave a reply