64वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ
उज्जैन। सहकारिता अगर विकसित है तो हमारी आनेवाली पीढ़ी का विकास
सुनिश्चित है। यदि सहकारिता की अवनति होती है तो हमारा भविष्य अंधकारमय
है। अन्य प्रांतों ने सहकारिता में नये आयाम को छुआ है। यहां तक कि
सहकारिता के माध्यम से पशु पालन हेतु घास एवं सिंचाई हेतु छोटे-छोटे
तालाबों का निर्माण भी सहकारिता के माध्यम से किया जाकर सहकारिता के
सिध्दांत सभी सदस्यों को समानता के आधार पर पानी तथा अन्य सामग्री का लाभ
बराबरी से ग्रहण करते हैं। जिससे सदस्यों का विकास के साथ ही देश तथा
प्रदेश के विकास में सहकारिता की अहम भागीदारी होगी। इन सब बातों को
चरितार्थ करने के लिए सहकारिता में सुशासन एवं ईमानदार नेतृत्व से होना
आवश्यक है।
यह बात ग्राम रूपाखेड़ी में 64वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के शुभारंभ
अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने
कही। जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी के
अनुसार जिला संघ अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी ने स्वागत भाषण के
दौरान कहा कि जिला सहकारी संघ अपने दायित्वों का प्रभावी निर्वहन करते
हुए शासन की योजनाओं का पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भावना के अंतर्गत
अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का प्रचार करेगा। विशेष अतिथि के रूप
में म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश आर्य ने सहकारी
सप्ताह के दौरान सहकारिता का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करने का आव्हान
किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम बंसल ने कहा कि जिलासंघ के नवनिर्वाचित
अध्यक्ष कोकलाखेड़ी के कार्यकाल में जिलासंघ के माध्यम से शासन की सहकारी
योजनाओं जिसमें जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण, मुख्यमंत्री ऋण वस्तु
पर अनुदान कृषि उपज का समर्थन मूल्य आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का अत्यधिक
ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार हो जिससे ग्रामीण जन भ्रमित न होकर योजना का
लाभ ले सकें। दुग्ध महासंघ भोपाल के संचालक मदन सांखला ने कहा कि म.प्र.
शासन किसानों के लिये कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे कृषि
उत्पादन में वृध्दि हुई है जिससे देश के कृषि उत्पादन में हमारा प्रदेश
अव्वल होकर विकास में अहम भागीदारी निभा रहा है। दुग्ध संघ के सहकारिता
में गठन से श्वेत क्रांति आई तथा किसानों के रोजमर्रा व्यय में मदद मिली।
दुग्ध संघ ने बिचौलियों का खात्मा किया है। कार्यक्रम के अध्यक्षत विधायक
अनिल फिरोजिया ने कहा कि वर्तमान समय में शासन की किसानों के लिये
भावांतर योजना एक ऐतिहासिक कदम है साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा किसान हित
में निर्णय लेते हुए 3 माह के विद्युत कनेक्शन को 2 माह का कर दिया गया
है। केवल इसके प्रचार की कमी है जो जिला सहकारी संघ यह दायित्व बखूबी
निभा सकता है। कार्यक्रम को दुग्ध संघ संचालक महिपालसिंह, मार्केटिंग
तराना के अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाल, नहारसिंह पंवार, प्रेमनारायण शर्मा, जिला
संघ उपाध्यक्ष भगवानदास गिरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला
पंचायत सदस्य मदनसिंह चौहान, उदयसिंह बरंडवा, संस्था अध्यक्ष संतोष
शर्मा, सरपंच अनिल राव, संघ संचालक राजेन्द्रसिंह सारोला, पुरूषोत्तम
शर्मा, संस्था अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, बलराम शर्मा, तुकाराम रावल,
रतनसिंह आदि उपस्थित थे। संचालन एवं आभार जगदीशप्रसाद बैरागी ने माना।