top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर को अब दवाओं पर मिलेगी 20 से 75 प्रतिशत तक की छूट

शहर को अब दवाओं पर मिलेगी 20 से 75 प्रतिशत तक की छूट


प्रदेश के 26 शहरों में संचालित आरोग्य रिटेल का शुभारंभ आज उज्जैन में
उज्जैन। इस युग में जब बीमारी आदमी की कमर तोड़ देती है और परिवार कर्ज के बोझ तले दब जाता है वहां आज से उज्जैन को आरोग्य रिटेल के रूप में एक सौगात मिलेगी। जिसमें दवाईयों पर 20 से 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
आरोग्य रिटेल के के.पी.सिंह तथा विवेक मेहता के अनुसार सबसे ज्यादा आम आदमी को रूपये की तंगी उस हाल में दुख देती है जब वह बीमार हो। ऐसे में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से इंदौर से आरोग्य रिटेल की शुरूआत अप्रैल 2015 में की। दवाओं में 20 प्रतिशत का मार्जिन होता है ऐसे में प्रारंभ में एक वर्ष तक 20 प्रतिशत की छूट देकर जिस भाव में दवाएं खरीदी उसी भाव में जनता को मुहैया कराई। बाद में ज्यादा रियायत देने के लिए दुकानों को बढ़ाया और आज प्रदेश भर में आरोग्य रिटेल की 26 दुकानें हैं। इसी कड़ी में उज्जैन में आज शाम 4 बजे नवकार बिल्डिंग तीन बत्ती चौराहे पर आरोग्य रिटेल का शुभारंभ होने जा रहा है। इस दुकान में एलोपेथी की दवाएं मिलेंगी जिसमें प्रिस्क्रिप्शन पर 20 प्रतिशत, सर्जिकल पर 60 प्रतिशत तथा जेनरिक दवाओं पर 75 प्रतिशत की छूट मिला करेगी।

Leave a reply