top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापारी किसानों को सोयाबीन के सही दाम दे

व्यापारी किसानों को सोयाबीन के सही दाम दे


संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने व्यापारियों एवं प्लांट ऑपरेटरों के साथ बैठक ली
    उज्जैन 1। भावान्तर योजना के तहत जिले में 12 मंडी एवं उपमंडियों में सोयाबीन एवं उड़द की खरीदी जारी है। किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य मिले एवं उसका किसी भी तरीके से शोषण नहीं हो, इसके लिये जिला प्रशासन मुस्तैदी से किसानों के पक्ष में खड़ा है। इसी सिलसिले में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज मेला कार्यालय में मंडी व्यापारियों एवं सोयाबीन प्लांट के संचालकों व प्रबंधकों से रूबरू चर्चा की। संभागायुक्त ने व्यापारियों से कहा कि प्रशासन निरन्तर इस बात पर नियंत्रण रखेगा कि व्यापारी मिलजुल कर रेट को कम न करें। भावान्तर का लाभ किसानों को अवश्य मिलना चाहिये। व्यापारी सोयाबीन अच्छे मूल्य पर खरीदें।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि व्यापार-व्यवसाय में सरकार हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है, किन्तु अपनी ओर से सभी सुविधाएं देना चाहती है, जिससे किसानों को सही दाम मिले। हमारा यह ध्येय होना चाहिये कि खरीदी की व्यवस्था सुचारू चलती रहे। एफएक्यू सोयाबीन का भाव कम से कम 2700 से 2800 मिलना ही चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न मंडियों में सोयाबीन के भाव में आने वाला अन्तर दूर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले एवं उज्जैन संभाग की मंडियों में लिये जाने वाले सोयाबीन के भाव अन्य मंडियों के लिये मार्गदर्शक होते हैं, इसलिये व्यापारियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ खरीदी करना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि 2400 से 2500 रूपये में यदि एफएक्यू माल खरीदा गया तो सम्बन्धितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अवि सोयाबीन प्लांट के प्रतिनिधि ने बताया कि विदेश में सोयाबीन की खली का भाव पिछले वर्ष से काफी कम है, इस कारण सोयाबीन के भाव कम आ रहे हैं। उन्होंने मंडी टैक्स कम करने तथा सोयाबीन ऑइल पर इम्पोर्ट टैक्स बढ़ाने की मांग रखी। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, संयुक्त संचालक कृषि श्री पाण्डे भी मौजूद थे।   

Leave a reply