top header advertisement
Home - उज्जैन << आज स्थानीय तो 18 को होगा अखिल भारतीय मुशायरा

आज स्थानीय तो 18 को होगा अखिल भारतीय मुशायरा


Ujjain @ शिप्रा तट पर लगे कार्तिक मेले में बुधवार को स्थानीय मुशायरा होगा। समिति सचिव रईस निजामी के अनुसार मुशायरे में शहर के 60 शायर मेला मंच से अपने कलाम पढ़ेंगे। इस दौरान वरिष्ठ शायर अब्दुल हमीद राही को मेयर अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।


       अभा मुशायरा 18 को, देशभर से आएंगे शायर : कार्तिक मेला मंच पर अभा मुशायरा का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा। समिति सचिव जफर आलम अंसारी के अनुसार मुशायरे में देश के ख्याति प्राप्त शायर रचनाओं का पाठ करेंगे। मुशायरे में नईम अख्यतर खादमी, बुरहानपुर, अशोक साहिल, मुज्जफर नगर, शकील आजमी फिल्मी गीतकार, मुंबई, इकबाल अशहर दिल्ली, नदीम शाद देवबंदी ,देवबंद, मदन मोहन दानिश, ग्वालियर, हसन इकबाल, आगरा, नईम फराज, अकोला, हामिद भुसावली, भुसावल, दीपक जैन, गुना, असरार चंदेरवी, चंदेरी, अल्तमश अब्बास, रूड़की, नदीम अनवर देवबंदी, देवबंद, मन्नान फराज़, जबलपुर, नूह आलम इंदौर, कमर साकी, धार, निकहत अमरोहवी, अमरोहा, रश्मि सबा ,ग्वालियर को आमंत्रित किया है। मुशायरे की निज़ामत नदीम फारूख, एटा करेंगे।

Leave a reply