top header advertisement
Home - उज्जैन << कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में कोर्टरूम ड्रामा शैली में 'फंदी' का मंचन

कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में कोर्टरूम ड्रामा शैली में 'फंदी' का मंचन


उज्जैन @ कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में फंदी नाटक का मंचन किया गया। कर्मरंग नाट्य संस्था की अगुवाई में मप्र नाट्य विद्यालय के तत्वावधान में यह प्रस्तुति दी गई। नाटककार शंकर शेष ने इसे कोर्टरूम ड्रामा शैली में इसे लिखा है। इसका निर्देशन युवा रंगकर्मी प्रतीक शर्मा ने किया। संस्था के कृपेश जानी के अनुसार 18 दिनों से कर्मरंग नाट्य संस्था ने नाट्य एवं अभिनय कार्यशाला के तहत ये नाटक तैयार किया है।

Leave a reply