कलेक्टर ने 120 से अधिक विभिन्न मामलों पर जनसुनवाई की
उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में जनसुनवाई में आये 120 से अधिक विभिन्न मामलों पर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नानाखेड़ा निवासी श्रीमती निशा चंदलोया पति राकेश चंदलोया ने आवेदन दिया कि उनके मकान पर ताला लगा होने के बावजूद प्रतिप्रार्थी द्वारा दूसरा ताला लगाकर अनावश्यक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदनकर्ता द्वारा दरअसल प्रतिप्रार्थी से पूर्व में भूखण्ड विधिवत खरीदा गया था और उस पर मकान निर्मित कराया गया था, परन्तु अब उसके द्वारा अनावश्यक रूप से विवाद उत्पन्न करते हुए भूखण्ड पर बनाये गये मकान पर कब्जा किया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कलेक्टर ने मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया।
ग्राम शकरखेड़ी तहसील महिदपुर निवासी मांगूसिह पिता करणसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में उनके पड़ोसी के द्वारा उनके मकान में लकड़ी के खंबे से छेदकर अवैध कब्जा करने की नियत से मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। आवेदनकर्ता मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान का निर्माण करना चाहते हैं, परन्तु पड़ोसी के उक्त कृत्य के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार महिदपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नृसिंह घाट कॉलोनी निवासी संजय पिता पृथ्वीपाल ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और उनकी मजदूर डायरी भी बनी हुई है। विगत अप्रैल-2016 को दुर्घटना में उनका पैर फ्रेक्चर हो गया था। इसके ऑपरेशन में लगभग एक लाख रूपये का खर्च आना है। आवेदनकर्ता की मजदूर डायरी बने होने के बावजूद भी उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता राशि प्रदान नहीं की जा रही है, जिस कारण वे इलाज करवाने में असमर्थ हैं। फ्रेक्चर के कारण वे मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर पालिक निगम को नियम अनुसार प्रार्थी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम रलायता हैवत के निवासियों ने गांव में शमशान की भूमि पर कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किये जाने बाबत आवेदन दिया और यह भी निवेदन किया कि अतिक्रमण से भूमि को शीघ्र-अतिशीघ्र मुक्त कराया जाये। इस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम नईखेड़ी निवासी भेरूलाल पिता नागूजी ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में जो भूमि आवास के लिये स्वीकृत की गई है, उसमें सरपंच द्वारा मनमाने ढंग से प्लाट आवंटित किये जा रहे हैं और उसका लाभ अपने परिचितों और रिश्तेदारों को प्रदाय किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम घट्टिया को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ग्राम खेड़ीमाल तहसील खालवा जिला खंडवा निवासी श्रीमती मंजुबाई पति स्व.मनोजकुमार ने आवेदन दिया कि उनके पति उज्जैन में लाईन परिचालक के पद पर बड़नगर में पदस्थ थे। उनकी संविदा नियुक्ति हुई थी। विगत 2016 को भाटपचलाना फिडर सुन्दराबाद रेलवे स्टेशन के पास केबल बदलने के दौरान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी, परन्तु क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान आवेदनकर्ता को आज दिनांक तक नहीं किया गया है। इसलिये उन्होंने क्षतिपूर्ति की राशि जल्द से जल्द दिलवाने का निवेदन किया। इस पर एई एमपीईबी बड़नगर ग्रामीण को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
कार्तिक चौक निवासी विनोद पिता स्व.रामचन्द्र त्रिवेदी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी भाभी ने उनके पिता की फर्जी वसीयत बनाकर वसीयत में उनका तथा उनके दोनों पुत्रों के नाम नामांतरण करवा लिया है। इस पर आयुक्त नगर निगम को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। ग्राम धाराखेड़ा तहसील महिदपुर निवासी भगवानसिंह पिता खेमराज आंजना ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके स्वामित्व की भूमि के सीमांकन में गांव के कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है तथा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पटवारी को गिरदावरी और सीमांकन की कार्यवाही भी नहीं करने दी जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। इसी प्रकार जनसुनवाई में आये अन्य मामलों पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।