डीजीपी ने सिंहस्थ में सेवा देने वाले आईपीएस अधिकारियों को किया सम्मानित
Ujjain @ डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उज्जैन पहुंचे और सबसे पहले महाकालेश्वर भगवान के दर्शनों को पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सिंहस्थ में सेवा देने वाले आईपीएस के सम्मान समारोह में शिरकत की।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए एडीजे वी. मधुकुमार ने कहा सिंहस्थ महापर्व के लिये पुलिस विभाग ने पूर्व डीजीपी नंदनकुमार दुबे के मार्गदर्शन में एक वर्ष पहले से तैयारियां प्रारंभ की थीं जिसके अंतर्गत प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। यही कारण रहा कि पुलिस विभाग के कड़ी मेहनत के कारण सिंहस्थ महापर्व निर्विघ्र संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डीजीपी शुक्ला सहित संभागायुक्त ओ.पी. ओझा, कलेक्टर संकेत भोंडवे, डीआईजी रमणसिंह सिकरवार, आईजी राकेश कुमार गुप्ता, एसपी सचिन अतुलकर सहित करीब 24 से अधिक आईपीएस अधिकारी उपस्थित थे।
स्वागत उद्बोधन के बाद डीजीपी शुक्ला ने सिंहस्थ में सेवा देने वाले आईपीएस कैलाश मकवाना, जीपी सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, आईपी कुलश्रेष्ठ, के.बी. शर्मा, के.सी. जैन, राजेश्वर प्रसाद सिंह, आई.पी. अरजरिया, रविशंकर डेहरिया, आर.आर.एस. परिहार, आदित्य प्रताप सिंह, साकेत पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, अवधेश गोस्वामी, सुश्री सविता सुहाने, पंकज श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, गुरुकरण सिंह, विकास कुमार शहवाल को सिंहस्थ ज्योति मेडल से सम्मानित किया।