बाल दिवस पर बच्चों ने बनाए कागज के फूल, रांगोली और व्यंजन
हुकमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट ने बच्चों को भेंट की शिक्षण सामग्री-जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर किया माल्यार्पण
उज्जैन। तहसील घट्टिया के ग्राम पंचायत गुनई खेड़ा, देवेन्द्र खेड़ी और जैथल के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में नेहरूजी की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई। स्कूलों में बच्चों द्वारा कागज के फूल, रांगोली बनाई तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टॉल लगाए तथा छात्र-छात्राओं को चखाए।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाई गई। पूर्व सांसद हुकमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत गुनईखेड़ा देवेन्द्र खेड़ी और जैथल के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। माध्यमिक विद्यालय जैथल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से विभिन्न कलाकृति एवं व्यंजन बनाए तथा स्टॉल लगाकर अन्य छात्र-छात्राओं के सामने प्रदर्शित किया। ट्रस्ट के चेयरमेन पूर्व सरपंच नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय ने बच्चों को अपनी ओर से चॉकलेट, बिस्किट एवं शिक्षण सामग्री भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच विक्रमसिंह, रज्जाक भाई, युवराजसिंह रघुवंशी, प्राचार्य संजय जोशी, भारती श्रीवास्तव खरे, चंदरसिंह परमार, ज्योति शर्मा, अमरीश प्रजापत, राधेश्याम कलेसिया, सदाशिव आंजना, राहुल कछवाय, सावन कछवाय, राकेश परिहार, संजय कलेसिया सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।