कलेक्टर ने की भावान्तर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा संचालित भावांतर भुगतान योजना के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा की गई। आज सोमवार शाम को आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों को योजना का लाभ दिये जाने के लिए यदि कही पंजीयन में त्रुटि हो तो दुरूस्त की जाए। बैंक खाता नंबर सही हो, मोबाइल नंबर भी सही हो। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिले के एसडीएम, तहसीलदारगण, जिला आपूर्ति नियंत्रक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि मंडियों में कम्प्यूटर सिस्टम पर कार्य करने के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर की आवश्यक्ता हो तो अपने एसडीएम से संपर्क करें। एसडीएम तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की मंडी में सुबह 9 बजे के आस-पास अवश्य पहुंचे। भाव खुलने की कार्यवाही संपादित करवाएं। पूरजोर प्रयास किया जाए कि किसानों को अच्छा भाव मिले। किसानों को समय पर आवश्यक एसएमएस पहुंचे। मंडी सचिवों को निर्देश दिये कि भावान्तर योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाह करें। यदि दायित्व के निर्वाह में कमी पायी जाएगी तो निलंबित कर दिए जाएंगे। योजना के संदर्भ में बनाए गये कंट्रोलरूम के भी सक्रियता से संचालन के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे
इसके पश्चात बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित 20 नवंबर के उज्जैन आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों को कार्यक्रम के विभिन्न दायित्वों को सौंपते हुए रूपरेखा निर्धारित की। कलेक्टर ने कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती करते हुए मंच निर्माण, किसानों को लाने-ले जाने, भोजन व्यवस्था, प्रचार-प्रसार इत्यादि कार्यों के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।