मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन से करेंगे भावांतर योजना के भुगतान की शुरुआत
संभागायुक्त श्री ओझा ने अधिकारियों को दिए तैयारियों के निर्देश
उज्जैन । किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से प्रदेश में प्रारंभ की गई महत्वांकांशी भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किसानों को भावांतर की राशि के भुगतान की शुरुआत प्रदेश में उज्जैन जिले से होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 20 नवम्बर (प्रस्तावित) को उज्जैन आयेंगे तथा भावांतर योजना के अंतर्गत जिन पंजीकृत किसानों ने अपनी निर्धारित फसलें 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंण्डियों में बेचीं हैं उन्हें मॉडल मूल्य एवं सतर्थन मूल्य के भावांतर की राशि का भुगतान करेंगे।
संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने आज सोमवार को एन.आई.सी. कक्ष में कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निगरानी दल रिपोर्ट दें
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना की मानीटरिंग के लिए संभाग के सभी जिलों में गठित जिला स्तरीय निगरानी दल जिलों में योजना के क्रियान्वयन के संबंध में रिपोर्ट दें। इसके साथ ही शासन द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार इसकी जानकारी शासन के पोर्टल पर भी दर्ज करें। बताया गया कि संभाग के उज्जैन, नीमच तथा मंदसौर जिलों में भावांतर योजना का अपेक्षाकृत बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है तथा निर्धारित फसलों का भी बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है।
उप मण्डियां एवं हाट-बाजार क्रियाशील
संभागायुक्त ने कहा कि भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों की फसल बेचने के लिए प्रदेश की 51 उप मण्डियां एवं 20 हाट-बाजारों को भी शासन द्वारा योजना के लाभ के लिए मान्यता दे दी गई है, अत: संभाग की उप मण्डियों एवं हाट-बाजारों को भी क्रियाशील किया जाए।
क्रमांक-3787/17 ...... 4
नानाखेड़ा पर कार्यक्रम संभावित
संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए संभावित स्थलों के विषय में भी बैठक में चर्चा की। कार्यक्रम नानाखेड़ा स्टेडियम, सामाजिक न्याय परिसर अथवा चिमनगंज मण्डी प्रांगण में हो सकता है। इनमें से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए नानाखेड़ा मैदान पर कार्यक्रम किए जाने का सुझाव दिया। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर लें तथा कार्य में किसी प्रकार की ठिलाई ना रहे।
किसानों के बैंक खातों का भी सत्यापन करें
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि भावांतर योजना का लाभ किसानों को देने के लिए उनके रकबे के सत्यापन के साथ ही उनके बैंक खातों का भी सत्यापन किया जाए जिससे कि उनकी राशि सही खाते में ही पहुँचे। किसानों से एस.एम.एस. के माध्यम से भी यह जानकारी ली जा सकती है।