निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया चिकित्सकों का सम्मान
उज्जैन। पंचायत जमात कुरैशीयान द्वारा नयापुरा स्थित जैन कॉलोनी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रकार की जांचें की गई साथ ही शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों का सम्मान अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर किया गया।
रिजवान एहमद के अनुसार शिविर में अतिथि के रूप में हाजी शाकिर हुसैन भाई, आज्ञा सामाजिक कल्याण समिति के सूरजभानसिंह ठाकुर, मशाल एज्यूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान, शाकिर कुरैशी, हाफिज कुरैशी, फारूख कुरैशी, इमरान कुरैशी, मुख्त्यार कुरैशी, कालू अकरम थे। शिविर में डॉ. विनीत मोदी, डॉ. जितेन्द्र रोकड़े, डॉ. अनामिका खरे, दुर्गेश पटेल, डॉ. फारूल खान, डॉ. दुर्गा शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 10 से 15 हजार तक के बीच की होने वाली 40 प्रकार की संपूर्ण शारीरिक जांचे मात्र 300 रूपये में हुई तथा चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। आयुर्वेदिक दवाईयों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई तथा ब्रेन नर्व, थाइराइड, हृदय, सेक्स समस्या, मोटापा, गुर्दा, जोड़ों की समस्या, गेस्ट्रो, गाल ब्लेडर, पेनाक्रियास, टाक्सिंस, गांठया ट्यूमर, यूरिक एसिड, यूरीन प्रोटोन, स्त्री रोग, ब्लड लिपिड, कोएजाइम, शुगर, चर्म रोग, एमिनो एसिड, एलर्जी, आंखें, मिनरल्स, विटामिंस, फेफड़े, पाइल्स, लीवर, आंते पेट, कोलेस्ट्रॉल, प्रोस्टेट, वसा, हड्डियां, बालों की समस्याओं हेतु चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच हुई। इस अवसर पर शाकिर हुसैन खालवाले, नायब सदर हाजी अब्दुल लतीफ, सेक्रेटरी हाजी अली हुसैन, नायब सेक्रेटरी हाजी सेहजाद भाई आदि उपस्थित थे।