top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 दिनों तक देंगे सहकारी योजनाओं की जानकारी

7 दिनों तक देंगे सहकारी योजनाओं की जानकारी


14 से प्रारंभ होंगे जिले में सहकारी सम्मेलन-20 नवंबर को होगा समापन
उज्जैन। जिला सहकारी संघ द्वारा जिले की सहकारी समितियों के सहयोग से 14
से 20 नवंबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर सहकारी सम्मेलनों का आयोजन कर
जीरों प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बीमा योजना,
मुख्यमंत्री वस्तु ऋण सहायता जैसी सहकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया
जाएगा।
जिला सहकारी संघ के मु.कार्य. अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी एवं अध्यक्ष
योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी के अनुसार इस दौरान 14 नवंबर को ग्राम रूपाखेड़ी
में सहकारिता के माध्यम से सुशासन एवं व्यवसायिककरण विषय पर संभागीय
संगठन मंत्री प्रदीप जोशी एवं सुरेश आर्य, अध्यक्ष म.प्र. राज्य खाद्य
एवं नागरिक आपूर्ति निगम एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अनिल फिरोजिया
एवं विशेष अतिथि में श्याम बंसल, मदन सांखला, राजपालसिंह सिसौदिया,
महिपालसिंह लक्ष्मणसिंह बड़ाल, सौदानसिंह, नाहरसिंह पंवार, प्रेमनारायण
शर्मा, रामबाबू पाटीदार, भारतसिंह सोलंकी संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 15
को सरस्वती साख सहकारी संस्था में सहकारिताएं-उत्पादकों से उपभोक्ताओं तक
विषय पर पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीदार, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह
गांधी, महेन्द्रसिंह बना दुग्ध संघ अध्यक्ष, राजपालसिंह सिसौदिया, ओपी
गुप्ता आयुक्त, सहकारिता के आतिथ्य में व्याख्यान होगा। 16 को बड़नगर में
पब्लिक प्रायवेट को.ऑ. पार्टनरशिप विषय पर विधायक मुकेश पंड्या के आतिथ्य
में एवं बैंक संचालक धनसिंह पंवार एवं रमेश पंड्या की उपस्थिति में, 18
को ग्राम झार्डा में तकनीकी जागरूकता एवं केशलेस में सहकारिता की भूमिका
पर विधायक बहादुरसिंह चौहान, किशोर मेहता बैंक उपाध्यक्ष, बैंक संचालक
रमेश कुमावत की उपस्थिति में, 19 नवंबर को ग्राम पंथपिपलई में वंचित एवं
आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए सहकारिता पर डॉ. मोहन यादव विधायक के
आतिथ्य एवं बैंक उपाध्यक्ष लालसिंह भाटी, महिपालसिंह, करणसिंह पटेल के
विशेष आतिथ्य में एवं 20 नवंबर को उज्जैन दुग्ध संघ सहकारी मर्यादित
मक्सी रोड़ पर कलेक्टर संकेत भोंडवे के आतिथ्य एवं दुग्ध संघ के अध्यक्ष
महेन्द्रसिंह बना की अध्यक्षता में सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला संघ उपाध्यक्ष भगवानदास गिरी, संचालक
मोतीलाल श्रीवास्तव, सौदानसिंह, प्रेमनारायण शर्मा, राजेन्द्रसिंह
सारौला, पुरूषोत्तम शर्मा, यशवंत जैन, मानसिंह चौहान आदि ने अपील की है।

Leave a reply