top header advertisement
Home - उज्जैन << चित्रकूट में कांग्रेस को खुला समर्थन दिया सपाक्स समाज ने

चित्रकूट में कांग्रेस को खुला समर्थन दिया सपाक्स समाज ने



उज्जैन। चित्रकूट में कांग्रेस के प्रत्याशी की प्रचंड मतों से जीत में
सपाक्स समाज की भी अहम भूमिका रही। सपा प्रत्याशी द्वारा मुख्यमंत्री
शिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर भाजपा का सहयोग करने के बाद सपाक्स ने
कांग्रेस को खुला समर्थन दिया और परिणाम स्वरूप भाजपा को हार का मुंह
देखना पड़ा।
सपाक्स समाज के म.प्र. कार्यकारी अध्यक्ष अरविंदसिंह चंदेल तथा उज्जैन
अध्यक्ष मोतीलाल श्रीवास्तव के अनुसार चित्रकुट विधानसभा उपचुनाव में सपा
प्रत्याशी महेन्द्र मिश्रा को सपाक्स समाज व उसके प्रदेश अध्यक्ष ललित
शास्त्री ने खुला समर्थन दिया तथा इनके पक्ष में रैलियां निकाली। घबराहट
में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने उसे खरीद लिया। इस पर सपाक्स समाज ने
विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भाजपा हटाओ कांग्रेस जिताओ के नारे के
साथ कांग्रेस प्रत्याशी निलांशु चतुर्वेदी के पक्ष में खुला समर्थन देकर
भाजपा प्रत्याशी शंकरदयाल त्रिपाठी को हराने मैदान में डट गए और
परिणामस्वरूप शंकरदयाल को हार का सामना करना पड़ा।

Leave a reply