top header advertisement
Home - उज्जैन << *प्रत्येक पंजीकृत किसान को मिलेगा भावान्तर भुगतान योजना का लाभ, अफवाहों से रहे सावधान *

*प्रत्येक पंजीकृत किसान को मिलेगा भावान्तर भुगतान योजना का लाभ, अफवाहों से रहे सावधान *



म.प्र.शासन द्वारा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने हेतु मुख्यमंत्री
भावान्तर भुगतान योजना लागू की जाकर 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक का औसत भाव
2580 रू. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो कि समर्थन मूल्य 3050 से कम
है इस पर किसान जो प्रत्येक एक क्विंटल सोयाबीन पर 470 रू. भावान्तर राशी
प्रदान की जावेगी, इस सम्बन्ध में कई कृषक बंधुओं की यह सोच है कि यदि 2580
रू. से कम भाव में सोयाबीन विक्रय होती है तो भावान्तर भुगतान का लाभ नहीं
मिलेगा यह गलत है | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा बताया गया कि
ऐसा प्रत्येक किसान जिसका भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन है उसको भावान्तर
भुगतान योजना का लाभ मिलेगा यदि किसान की उपज 2580 से कम किसी भी भाव में
अर्थात 500 रू., 1000 रू., 1200 रू., 1500 रू., 2000 रू., 2500 रू. मंडियों
में बिकती है तो उसे अंतर राशि 470 रू. प्रति क्विंटल का भावान्तर भुगतान
सम्बंधित कृषक को मिलेगा | यदि किसान की फसल 2580 से अधिक अर्थात 2590 बिकती
है तो 460 रू., यदि 2600 बिकती है तो 450, यदि 2700 बिकती है तो 350, और यदि
3000 बिकती है तो 50 रू. का भाव का अंतर सम्बंधित के खाते में जमा होगा | 1
नवम्बर से 31 दिसंबर तक के औसत भाव पृथक से निर्धारित किये जायेंगे इस प्रकार
प्रत्येक पंजीकृत किसान को भावान्तर भुगतान योजना का लाभ मिलना तय है | किसान
बंधू कम भाव पर सोयाबीन मंडी में विक्रय होने पर भावान्तर का लाभ नहीं मिलने
की अफवाह से सावधान रहे |

Leave a reply