स्वच्छता और पीएमवाय की समीक्षा आज
उज्जैन @ संभाग के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं अन्य निकायों के प्रमुख मंगलवार को शहर आएंगे। होटल उज्जयिनी में स्वच्छता सर्वेक्षण और प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कार्यशाला में शामिल होंगे। कार्यशाला सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक चलेगी। नगरीय प्रशासन के उप संचालक सोमनाथ झरिया के अनुसार इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के राज्य स्तरीय प्रभारी नीलेश दुबे एक्सपर्ट मार्गदर्शन देंगे, अब तक हुए काम की समीक्षा करेंगे तथा कठिनाइयों का निराकरण करेंगे।