top header advertisement
Home - उज्जैन << फेसबुक पर सांसद की टिप्पणी- राहुल की धर्मनिरपेक्षता और देह व्यापार करने वाली एक जैसी

फेसबुक पर सांसद की टिप्पणी- राहुल की धर्मनिरपेक्षता और देह व्यापार करने वाली एक जैसी


Ujjain @ भाजपा सांसद प्रो.चिंतामणि मालवीय ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में राहुल की धर्मनिरपेक्षता की तुलना देह व्यापार करने वाली महिलाओं से की। गुजरात चुनाव प्रचार से लौटे सांसद मालवीय ने राहुल के मंदिरों में जाने पर कहा- खुशी हुई कि गुजरात में जाकर राहुल धार्मिक हो गए। उन्होंने यह भी पूछा कि वे कश्मीर, कर्नाटक, केरल के मंदिरों में क्यों नहीं जाते?

       सांसद ने लिखा, क्या अचानक राहुल गांधी का हृदय परिवर्तन हो गया? राहुल ने कभी कहा था कि लोग लड़कियां छेड़ने मंदिरों में जाते हैं। राहुल गोशाला भी जाते हैं। फिर वे केरल में बछड़े को बीच चौराहे पर काटकर गोमांस की पार्टी करने वाले कांग्रेसियों को लेकर खामोश क्यों हैं। उन्होंने राहुल से सवाल किया कि आप अपने दादा की मजार पर क्यों नहीं जाते? उनसे क्या दुश्मनी हो गई। चुनाव में केवल दादी-दादी और गांधी और नेहरू परिवार के ही नाम क्यों लेते रहते है।

Leave a reply