सूचना का अधिकार अधिनयम एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर विमर्श आज
उज्जैन @ सूचना के अधिकार अधिनियम को लागू हुए 12 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, किन्तु अभी भी विभिन्न विभागों में अधिनियम के प्रावधानों को लेकर पर्याप्त जागरुकता दृष्टिगत नहीं होती है। इसी बिन्दु को ध्यान में रखते हुए संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा की अध्यक्षता में 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मेला कार्यालय में विमर्श आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी लोक सूचना अधिकारियों एवं अपीलीय अधिकारियों को आवेदनों की अद्यतन प्रगति सहित मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।