top header advertisement
Home - उज्जैन << पोस्टपेड मोबाइल ग्राहकों के लिये बीएसएनएल का लूट लो ऑफर

पोस्टपेड मोबाइल ग्राहकों के लिये बीएसएनएल का लूट लो ऑफर


    उज्जैन । सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पोस्टपेड मोबाइल सेवाओं से सम्बन्धित ग्राहकों को 60 प्रतिशत तक छूट का पोस्टपेड ‘लूट लो मंथ’ ऑफर अखिल भारतीय स्तर पर गत एक नवम्बर से सिर्फ एक माह के लिये पेश किया है। यह ऑफर सात पोस्टपेड प्लान क्रमश: रूपये 225, 325, 525, 725, 799, 1125 तथा 1525 पर लागू होगा।
    सहायक महाप्रबंधक विक्रय एवं विपणन बीएसएनएल उज्जैन ने बताया कि सभी पोस्टपेड उपभोक्ताओं को समस्त पोस्टपेड प्लान पर एक नवम्बर से 500 प्रतिशत ज्यादा डाटा भी मिलेगा। इसके तहत निर्धारित मंथली चार्जेस क्रमश: 99, 149, 225, 325, 525, 725, 799, 1125 तथा 1525 पर क्रमश: नि:शुल्क डाटा 500 एमबी, 500 एमबी, 3 जीबी, 7 जीबी, 30 जीबी, 60 जीबी तथा 90 जीबी बिना स्पीड प्रतिबंध के दिया जायेगा। निदेशक कंज्यूमर मोबिलिटि बीएसएनएल बोर्ड श्री आरके मित्तल ने सूचित किया है कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं को सस्ती एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रतिबद्ध है। वेब साइट www.bsnl.co.in पर देखी जा सकती है।

 

Leave a reply