top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्थाएं अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन 15 नवम्बर तक ऑनलाइन फार्वर्ड करें

संस्थाएं अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन 15 नवम्बर तक ऑनलाइन फार्वर्ड करें


    उज्जैन। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण उज्जैन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर भरे गये ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार अगले चरण के लिये ऑनलाइन फार्वर्ड करने की अन्तिम तिथि आगामी 15 नवम्बर निर्धारित की गई है। संस्थाओं को 15 नवम्बर तक सभी विद्यार्थियों के आवेदन को ऑनलाइन फार्वर्ड करना है, अन्यथा विद्यार्थियों के प्रकरण स्वीकृत न होने की दशा में सम्बन्धित संस्था को दोषी माना जायेगा।

 

Leave a reply