top header advertisement
Home - उज्जैन << रामेश्वरम यात्रियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई

रामेश्वरम यात्रियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई


    उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले के 224 श्रद्धालु 12 नवम्बर को स्पेशल ट्रेन से रामेश्वरम की यात्रा पर गये। उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-8 पर इन यात्रियों को समारोहपूर्व विदाई दी गई एवं उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार ने यात्रियों का स्वागत किया तथा कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के चलते जिले के 13 हजार से अधिक यात्री अब तक द्वारकापुरी, जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी, रामेश्वरम, तिरूपति, काशी, कामाख्या देवी एवं अजमेर शरीफ की यात्रा कर चुके हैं। इस अवसर पर एमआईसी मेम्बर एवं पार्षद श्रीमती योगेश्वरी राठौर तथा पार्षद श्री बेंडवाल मौजूद थे।
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी श्री रमेश राय ने बताया कि रामेश्वरम यात्रियों की  वापसी 17 नवम्बर को होगी। आगामी यात्रा श्री जगन्नाथपुरी की आयोजित की जायेगी। यह यात्रा उज्जैन से   6 दिसम्बर को जायेगी तथा यात्रा की वापसी 11 दिसम्बर को होगी। जगन्नाथपुरी यात्रा में कुल 188 यात्री उज्जैन जिले से जायेंगे।                       

Leave a reply