top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बने वासवानी

अभा लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बने वासवानी


उज्जैन। गीता कॉलोनी स्थित स्वामी लीलाशाह धर्मशाला में अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मोहनलाल वासवानी चुने गए।
मोहनलाल वासवानी के नाम का प्रस्ताव परमानंद ने रखा जिसका समर्थन दीपक राजवानी ने किया। जिसपर समाज के सभी लोगों ने अपनी सहमति देकर अगले 3 वर्षों के लिए समाज का अध्यक्ष वासवानी को घोषित किया। चुनाव अधिकारी तुलसीदास राजवानी थे। धर्मशाला के उपाध्यक्ष दीपक राजवानी के अनुसार अध्यक्ष के रूप में मोहनदास वासवानी के अलावा महासचिव चेतन वासवानी, सचिव राजकुमार परसवानी, उपाध्यक्ष दयालदास लालवानी, उपाध्यक्ष धर्मशाला दीपक राजवानी, हेमंत मूलवानी, दयाल धर्माणी, तुलसीदास राजवानी, तुलसी राजवानी, उपाध्यक्ष सर परमानंद भगनानी, सचिव धर्मशाला भारत भूषण मगवानी, कोषाध्यक्ष नारायणदास नरसिंघानी, सहकोषाध्यक्ष मोनू वासवानी, आडिटर घनश्यामदास मूलचंदानी, सहऑडिटर प्रकाश सुखवानी निर्वाचित हुए।

Leave a reply