top header advertisement
Home - उज्जैन << भैरव अष्टमी पर नई पालकी में निकले बाबा काल भैरव

भैरव अष्टमी पर नई पालकी में निकले बाबा काल भैरव


उज्जैन। भैरव अष्टमी पर बाबा कालभैरव शनिवार को नई पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। कालभैरव के भक्त महू के महाराज आत्या बाबू द्वारा पिछले दिनों सवारी के पूर्व ही नई पालकी मंदिर में भेंट की गई थी।
मंदिर प्रबंधक रमेशचंद्र वर्मा एवं पुजारी सदाशिव चतुर्वेदी ने बताया कि काल भैरव की पुरानी पालकी टूट जाने के कारण पिछली ग्यारस पर पुजारी द्वारा बनवाई गई पालकी में निकाली गई थी। महू के महाराज आत्या बाबू बाबा के दर्शनों हेतु आए थे उस समय उन्हें बाबा की पालकी टूटने की बात पता चली तो उन्होंने बाबा की पालकी बनवाकर भेंट करने का निर्णय लिया और 4 लाख की लागत से एक नई पालकी निर्माण कराई और मंदिर में भेंट की। शनिवार को भैरव अष्टमी पर इसी नई पालकी का पूजन कलेक्टर संकेत भोंडवे ने किया तथा इसी पालकी में बाबा नगर भ्रमण पर निकले जिसके दर्शन हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं ने किये।

Leave a reply